Operation Sindoor: सुरक्षा में चूक पर जवाबदेही कब? विपक्ष ने सरकार से पूछे तीखे सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jun 2025 09:22 PM (IST)
टीवी चर्चा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तीखी बहस हुई। एक वक्ता ने सवाल उठाया कि चार आतंकी फरार हैं और 50 दिन बीत गए, सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने कहा, "इन सवालों का जवाब आखिर देगा कौन? देगा तो सत्ताधारी और सत्ताधारी में विशेषकर माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय गृहमंत्री जी।" दूसरे वक्ता आशुतोष ने कहा कि सरकार को संसद का सामना करना चाहिए, "जब आप जीत गए हैं, तब आपको संसद फेस करने में क्या प्रॉब्लम हैं?" चर्चा में इस बात पर भी ज़ोर दिया गया कि पाकिस्तान के बजाय चीन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। पहलगाम में सुरक्षा खामियों और विपक्ष द्वारा उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों पर सरकार से जवाबदेही की मांग की गई।