Operation Sindoor Debate: Lok Sabha में Amit Shah का संबोधन, Rajnath Singh ने की थी शुरुआत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 12:46 PM (IST)
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। गृहमंत्री अमित शाह अब से कुछ ही देर में लोकसभा में इस विषय पर संबोधन देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत की थी। राज्यसभा में भी आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होनी थी, लेकिन हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे का समय तय किया गया था। विपक्ष की ओर से इस चर्चा की जोरदार मांग की जा रही थी, जिसके कारण मानसून सत्र के पहले हफ्ते में गतिरोध देखा गया था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस चर्चा से बाहर रखे जाने पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक पुरानी हिंदी फिल्म का गाना उद्धृत किया है: "है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाता हूँ। भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ।" इस पोस्ट के जरिए मनीष तिवारी ने अपनी पार्टी को यह संदेश दिया है कि दल से बड़ा देश होता है।