Operation Sindoor: BSF ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 01:51 PM (IST)
भारत ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले में 100 आतंकी को भारत ने ढेर कर दिया. बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर आई जी शशांक आनंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सारे खुलासे किए. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जब पहलगाम में वह नरसंहार हुआ सभी को इस बात की अपेक्षा थी कि हमारी तरफ से पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई होगी. इस बात की आशंका थी कि पाकिस्तान इसका रीटेलियेशन करेगा. ऐसी स्थिति में हमने तैयारी शुरू कर दी कि अगर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जाती है तो बीएसएफ उसका किस तरह जवाब देगी.