Operation KGF: खुफिया कैमरे पर खनन के खेल का पर्दाफाश ! देखिए सबसे बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 22 Jul 2022 10:13 PM (IST)
आज हम आपको खुफिया कैमरे पर एक ऐसी दुनिया का सच दिखाने जा रहे हैं। जहां वर्दी खौफ के साए में जीती है और गुनाह दिन के उजाले में होता है। गुनाहों की इस दुनिया में दखल देने वाले का अंजाम सिर्फ मौत होता है, फिर चाहे वो कोई वर्दीवाला ही क्यों न हो, ऐसी तस्वीर अब तक आपने फिल्मों में ही देखी होगी, लेकिन असल दुनिया में भी ऐसी ही एक जगह है वो भी देश की राजधानी दिल्ली से महज 100 किलोमीटर...इसी खूनी दुनिया को ही हमने नाम दिया है किलर गोल्ड फील्ड यानी KGF