Chirag Paswan को एक और झटका, Loksabha अध्यक्ष ने पशुपति पारस को दी LJP नेता के तौर पर मान्यता
ABP News Bureau | 14 Jun 2021 10:21 PM (IST)
एलजेपी में उठे सियासी घमासान के बीच सोमवार देर शाम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसद पशुपति पारस को एलजेपी के संसदीय दल के नेता के तौर पर मान्यता दे दी. अब पशुपति पारस आधिकारिक तौर पर एलजेपी के ससदीय दल के नेता बन गए हैं.