आधिकारी तौर पर जंग का एलान- khamenei
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jun 2025 11:27 AM (IST)
आधिकारी तौर पर जंग का एलान- khamenei ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने 18 जून 2025 को अमेरिका और इज़राइल के खिलाफ युद्ध की घोषणा करते हुए कहा, "युद्ध शुरू हो चुका है, कोई दया नहीं होगी।" उन्होंने इज़राइल को "आतंकी ज़ायोनी शासन" करार देते हुए, ट्रम्प के "अविचल समर्पण" की मांग को नकारते हुए यह चेतावनी दी।