Odisha Student Death: बालासोरे में छात्रा की मौत, प्रिंसिपल गिरफ्तार, सड़कों पर प्रदर्शन
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Jul 2025 07:22 AM (IST)
ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविध्यालय की एक छात्रा का निधन हो गया है। छात्रा ने प्रोफेसर द्वारा उत्पीड़न और प्रिंसिपल द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया था। शनिवार को छात्रा ने आग लगा ली थी और सोमवार रात 11:40 बजे भुवनेश्वर के एम्स में उसका निधन हो गया। छात्रा ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर की शिकायत पर प्रिंसिपल ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में प्रिंसिपल दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा की मौत के बाद बीजू जनता दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। छात्रा ने कॉलेज के गेट पर आत्मदाह किया था। छात्रा ने प्रिंसिपल पर शिकायत के बावजूद सहयोग न करने और कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।