जंतर-मंतर पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्यक्रम के आयोजक से जानिए पूरी घटना
ABP News Bureau | 09 Aug 2021 01:19 PM (IST)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक धर्म विशेष को लेकर न केवल आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं, अपशब्द बोल रहे हैं बल्कि भड़काऊ भाषण भी दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस विषय में एएफआईआर दर्ज कर ली है और जांच करने की बात कह रही है. ये वीडियो नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जंतर मंतर रोड का बताया जा रहा है. दावा है कि रविवार यानी 8 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में ये नारेबाजी की गई है. 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी उपाध्याय ने जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जो भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में था. अश्वनी उपाध्याय ने इस वीडियो के संबंध में कहा है कि उनके कार्यक्रम में इस तरीके के कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिए गए हैं. वह खुद दिल्ली पुलिस से इस विषय में शिकायत कर रहे हैं और जो लोग भी इस मामले में शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.