South Africa में Operation Sindoor पर NRIs ने पूछे Supriya Sule से सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 May 2025 05:34 PM (IST)
भारतीय संसदीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दुनिया के प्रमुख देशों को आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत करा रहे हैं. भारतीय प्रतिनिधिमंडल को चारों तरफ से आतंकवाद के खिलाफ शुरू की गई इस लड़ाई में अटूट समर्थन भी मिल रहा है, ये तस्वीरें हैं दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग की, जहां NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे. जहां दक्षिण अफ्रीका में भारत के उच्चायुक्त प्रभात कुमार ने सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी.