Noida Special Cafe: टूटे रिश्तों में आएगी मिठास, अब नहीं होगा झगड़ा और तलाक ? News For Use | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 24 Apr 2024 11:00 PM (IST)
ABP News: जिंदगी को आसान बनाने वाली खबरें। मियां बीवी को झगड़े से बचाने और तलाक रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने रिश्ता कैफे की शुरुआत की है। ये कैफे टूटे रिश्तों में मिठास भरने का काम करेगा। कैफे में मिडिएशन एंड काउंसलिंग सेंटर भी बनाया गया है ।