No Handshake: Team India ने Pakistan को रौंदा, जीत सेना और 'पहलगाम' पीड़ितों को समर्पित
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 11:18 AM (IST)
भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 128 रन के लक्ष्य को महज सोलहवें ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली और छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और अक्षर को दो-दो सफलताएं मिलीं। मैच के बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि "कुछ भावनाएं खेल भावना से बढ़कर भी होती हैं।" भारतीय टीम ने मैच से पहले टॉस के समय और जीत के बाद भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस कदम से आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के प्रति अपना कड़ा संदेश दिया। इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखा गया।