Nitish Lalu Row: CM Nitish की जुबान फिसली, Lalu को कहा 'ससुरा'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 12:14 PM (IST)
सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है. इस दौरान उनकी जुबान फिसली और उन्होंने लालू को 'ससुरा' शब्द से संबोधित किया. नीतीश कुमार ने कहा कि "ससुरा शब्द खुद हट गया तो अपनी पत्नी को बना दिया।" उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी सरकार थी, तो उन्होंने किसी एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि सभी लोगों के लिए काम किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य पूरे समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करना है. इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए उनके कार्यकाल और परिवारवाद पर भी निशाना साधा. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका कार्यक्षेत्र पूरे बिहार के लोगों और विशेषकर महिलाओं के विकास पर केंद्रित है, न कि किसी व्यक्तिगत परिवार के हित साधने पर.