Newborn Abandoned: Rajasthan के Bhilwara में नवजात पर हैवानियत, मुंह में पत्थर, होंठ Fevikwik से चिपकाए!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 11:38 PM (IST)
राजस्थान के भीलवाड़ा से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां जंगल में पत्थरों के बीच एक नवजात बच्चा दबा हुआ मिला. यह नवजात करीब 10 दिन का बताया जा रहा है. बच्चे के मुंह में पत्थर के छोटे टुकड़े भरे हुए थे और उसके होंठ फेविक्विक से चिपका दिए गए थे ताकि वह चीख न पाए. पशु चरा रहे युवकों ने बच्चे को पत्थरों से निकालकर बचाया, जिसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगा. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. वहीं, केरल के कोल्लम में एक अन्य गंभीर घटना में, एक युवक आइजैक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद आइजैक ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर अपराध कबूल किया और अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए. आरोपी ने दावा किया कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों से संबंध थे और वह उसे घर से निकालना चाहती थी. फेसबुक लाइव के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और वे अलग-अलग रह रहे थे. पुलिस दोनों ही मामलों में आगे की जांच कर रही है.