Baba Siddique हत्या मामले में नया खुलासा, जिस पिस्टल से हमला हुआ वो राजस्थान से लाई गई थी | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Oct 2024 12:15 PM (IST)
Baba Siddique हत्या मामले में नया खुलासा, जिस पिस्टल से हमला हुआ वो राजस्थान से लाई गई थी मुम्बई क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान पता चला कि जिस पिस्टल से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई वो राजस्थान से मुंबई लाई गई थी। इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान में है ताकि पता लगा सके कि राजस्थान में इस तरह की एडवांस हथियार कहाँ से आ रहे हैं। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि पाकिस्तान से कई बार ऐसे हथियार राजस्थान में बॉर्डर पार कर लाये जाते हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच हथियारों के असली सोर्स का पता लगाने में जुटी है।