New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-16 पर बड़ा हादसा हुआ है. बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां सफोकेशन की स्थिति बन गई, जिस वजह से यहां भगदड़ मच गई. भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज जाने के लिए रात 8 बजे अचानक एक साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई लोग पहुंचने लगे, जिस वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. इन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है. प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थी, जिस वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई. अब प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं साथ ही जल्द से जल्द और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की खबर सामने आ रही है.