Nepal Unrest: राष्ट्रपति कहाँ? Supreme Court पर हमला, देश में Confusion!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 04:38 PM (IST)
नेपाल के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। बानेश्वर में नेपाली कांग्रेस के नेपाली विद्यार्थी संघ ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर "विदेशी हस्तक्षेप बंद करो" और "संविधान की रक्षा करो" जैसे नारे लगा रहे हैं। लोग "राष्ट्रपति को सार्वजनिक करो" की मांग भी कर रहे हैं क्योंकि राष्ट्रपति के ठिकाने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बहुत से लोगों को आशंका है कि सेना ने राष्ट्रपति को बंधक बना लिया है। नेपाल की सियासत में इस समय बहुत भ्रम की स्थिति है, और यह चिंता लोगों के नारों में भी दिख रही है। लोग देश हित, संविधान की रक्षा और राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। 9 September को आंदोलनकारियों ने नेपाल के Supreme Court को निशाना बनाया। इसमें तोड़फोड़ और आगजनी की गई, जिससे इमारत और दस्तावेजों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस नुकसान की भरपाई में लंबा समय लगेगा। काठमांडू से ABP News संवाददाता जगबंदर पटियाल की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में Supreme Court में तबाही की तस्वीरें और ताजा हालात दिखाए गए हैं।