NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले सुप्रीम कोर्ट में पर शुरू हुई सुनवाई | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jul 2024 01:20 PM (IST)
NEET मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है. तीनों डॉक्टर से सीबीआई की पूछताछ जारी है. तीनों डॉक्टर के कमरे सील कर दिए गए हैं. साथ ही उनके मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिए गए हैं. यह तीनों डॉक्टर 2021 बैच के बताए जा रहे हैं. बता दें नीट पेपर लीक मामले में गुरुवार यानी आज सुनवाई होनी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई कर रही है. माना जा रहा है कि तीनों जजों की बेंच आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है. बता दें इस महीने की शुरुआत में सीबीआई ने मुख्य आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया था, माना जा रहा है कि राकेश रंजन नीट पेपर लीक मामले में मुख्य भूमिका में है.