Neeraj Chopra ने शैली सिंह के लिए कही बड़ी बात...दोनों हो रहे हैं Trend
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 04:36 PM (IST)
महिला लंबी कूद फाइनल में 6.59 मीटर कूदने के बाद शैली सिंह ने जीता सिलवर. इस सिलसिले में नीरज चोपड़ा ने शैली सिंह की जीत पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने शैली सिंह की तारिफ की है. इसलिए आज शैली सिंह और नीरज चोपड़ा हो रहे हैं ट्रेंड