आधी रात में बीवी और बच्चों पर कहर ! नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 'डर्टी' पिक्चर ! | Nawazuddin Siddiqui | Hindi News
ABP News Bureau | 04 Mar 2023 08:29 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल रील लाइफ से दूर अपनी रियल लाइफ को लेकर सवालों में हैं, नवाजुद्दीन पर उनकी ही बीवी ने बेहद संगीन आरोप लगाए हैं.....आरोप भी ऐसे कि फिल्म का ये हीरो अपने ही घरवालों के लिए सबसे बड़े विलेन बन गया है.....देखिए बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैमली कांड की 'डर्टी' पिक्चर...!