Nawab Malik ने बताया- Sharad Pawar और Prashant Kishor की क्यों हुई थी मुलाकात?
ABP News Bureau | 13 Jun 2021 02:34 PM (IST)
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के बीच मुलाकात के एक दिन बाद आज एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘‘महागठबंधन’’ की जरूरत है. प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुंबई स्थित पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की. करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद राजनीतिक हलके में अटकलों का बाजार गरम है. हालांकि, बैठक में क्या बात हुई, इस बारे में पता नहीं चला है.