Asia Cup Controversy: Haris Rauf, Farhan की 'आतंकी' हरकतें, भारत में बवाल!
एबीपी न्यूज़ | 22 Sep 2025 11:50 PM (IST)
नवरात्रि के दौरान देश में दो प्रमुख विवाद सामने आए हैं. पहला विवाद दिल्ली में BJP विधायक द्वारा नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग से जुड़ा है, जिसमें विधायक ने CM और MCD को चिट्ठी लिखी और खुद जंगपुरा में मीट शॉप बंद करवाई. इस पर फाइव स्टार होटलों में नॉन-वेज बंद न होने को लेकर सवाल उठे. दूसरा विवाद गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर है, जिसमें भोपाल के एक पंडाल में 'जिहादियों का आना सख्त मना है' का बोर्ड लगाया गया और पांच सूत्रीय फॉर्मूला लागू किया गया. यह 'सनातनी कोड' गुजरात और राजस्थान के कई गरबा पंडालों में भी लागू किया जा रहा है. वहीं, एशिया कप मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर Haris Rauf और Sahibzada Farhan की हरकतें विवादों में रहीं, जिसमें Rauf ने 6-0 का इशारा किया और Farhan ने बल्ले को बंदूक की तरह लहराया. इन इशारों को ऑपरेशन सिंदूर और Pahalgam आतंकी हमले से जोड़ा गया. इस पर भारत में राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी हुई, BCCI और सरकार पर सवाल उठे, और BrahMos मिसाइल के वीडियो साझा किए गए. पूर्व क्रिकेटर Danish Kaneria ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. यह वीडियो नवरात्रि विवाद, गरबा पंडाल नियम, मीट शॉप बंदी, एशिया कप विवाद, Haris Rauf, Sahibzada Farhan, ऑपरेशन सिंदूर, Pahalgam हमला, भारतीय राजनीति और क्रिकेट में आतंकवाद के प्रतीकों के इस्तेमाल जैसे SEO कीवर्ड्स को कवर करता है.