India heatwave: कुदरत ले रही इम्तिहान..झुलस रहे जंगल-इंसान ! | ABP News | Weather Update
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 Jun 2024 11:23 PM (IST)
अब खबरें विस्तार से..आज पूरे दिन हीट वेव, झुलसाती गर्मी और बढते तापमान से लोग परेशान दिखे...गर्मी की वजह से लोगों की मौत की खबरें भी सामने आईं...लेकिन इस सबके बीच चर्चा तो उस रिंग ऑफ फायर की भी हो रही है...जिसकी जद में अमेरिका से लेकर भारत के कई जंगल आ गए....जंगल की आग से हजारों हेक्टेयर की जमीन में वनस्पति को नुकसान पहुंचा...जानवर त्राहिमाम कर रहे है...सवाल है...क्या या ये प्राकृतिक घटनाएं..आम बात है..या फिर कुदरत...इंसान से बदला ले रही है..कहीं इंसान को अंधाधुंध विकास की कीमत तो नहीं चुकानी पड़ रही..