National Security: प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, Pakistan की गुहार पर रोकी कार्रवाई, terror पर पलटवार तय
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 May 2025 06:26 PM (IST)
OPERATION SINDOOR UPDATE - प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने अपनी सैनिक कार्रवाई को स्थगित किया। अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह संदेश दिया गया है कि भारत अपनी स्ट्रेटेजिक ऑटोनोमी बनाए रखेगा और किसी के दबाव में नहीं आएगा। ट्रंप द्वारा क्रेडिट लेने की कोशिश को भी निष्प्रभावी कर दिया गया। भारत ने साफ कर दिया है कि यह लड़ाई टेरर के खिलाफ है, देश के खिलाफ नहीं।