Naresh Meena News : सामने आया नरेश मीणा, दिया बड़ा बयान | Tonk | Rajasthan
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Nov 2024 10:36 AM (IST)
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भारी बवाल मचाया। दरअसल, नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चैधरी को थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय घटी जब नरेश मीणा चुनाव से जुड़े कुछ विवादित मुद्दों को लेकर एसडीएम से भिड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसडीएम और नरेश मीणा के बीच तकरार बढ़ने पर मीणा ने गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद चुनाव आयोग और प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, विपक्षी दलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे चुनावी माहौल को खराब करने की साजिश बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।