Nagpur Violence Update : 'हथियारों से लैस..' नागपुर हिंसा को लेकर वरिष्ठ पत्रकार का विश्लेषण
नागपुर के हंसापुरी इलाके में दीवारों पथराव के निशान उपद्रवियों के तांडव की दे रहे हैं गवाही......बदमाशों ने कल घर के बाहर खड़ी दर्जनों बाइक को आग के हवाले किया था...लोगों के मुताबिक मंदिर को भी पहुंचाया था नुकसान नागपुर में कल देर शाम हुई हिंसा का सीसीटीवी वीडियो आया सामने....लाठी डंडों के साथ गाड़ियों को तोड़फोड़ करते नजर आए उपद्रवी...फुटेज आधार पर उपद्रवियों की पहचान जारीकल नागपुर में भड़की हिंसा के बाद आज हालात काबू में हैं...कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है...पुलिस का दावा है कि माहौल शांत है....50 से ज्यादा उपद्रवी पकड़े गए हैं....और बाकी फरार उपद्रवियों की पुलिस तलाश कर रही है....ये हिंसा कैसे भड़की....शांति भंग करने वाले कौन हैं...ये तमाम सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है....लगातार हिंसा करने वालों की कारगुजारी की तस्वीरें सामने आ रही हैं....जिससे जुड़ी बड़ी खबर भी आपको बता देते हैं....नागपुर में हिंसा के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की और दावा किया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने लोगों से अपील की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.. ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा ना करें।