Nagpur Violence: एक्शन में फोर्स..सामने आया नागपुर दंगे का सोर्स ! | Aurangzeb Controversy
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Mar 2025 11:02 PM (IST)
Hindi News: तो पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर एक एक भड़काऊ पोस्ट को खंगाल रही है... क्योँकि 96 घंटे होने वाले हैं... लेकिन इस वक्त आपको हम नागपुर हिंसा से जुड़े 4 अपडेट दे देते हैं... पहला अपडेट ये है कि जिस औरंगजेब को लेकर ये पूरी हिंसा भड़की उसकी कब्र को संभाजीनगर में टिन की चादर से ढका गया है... इससे पहले कब्र के पीछे का हिस्सा हरी चादर से ढका हुआ था... लेकिन कब्र पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए उसे हटाकर उसकी जगह एलमोनियम की चादर लगाई गई है... वहीं पुलिस ने 91 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिसमें 80 बालिग और 11 नाबालिग हैं... हिंसा के चौथे दिन कर्प्यू में ढील दी गई ताकि लोग अपनी रोजमर्रा की चीजे खरीद सके... चौथी अपडेट ये है कि दंगे के मास्टरमाइंड फहीम पर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है...