थोड़ी देर में होगी कृषि मामलों की GoM बैठक, Amit Shah भी रहेंगे मौजूद, NADC पर होगी चर्चा
ABP News Bureau | 14 Dec 2020 12:57 PM (IST)
थोड़ी देर में कृषि मामलों की GOM बैठक होने वाली है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. आज किसान आंदोलन का 19वां दिन भी है. ऐसे में ये बैठक काफी अहम हो जाती है.