'पेशाब कांड' के बाद बुजुर्ग महिला और शंकर मिश्रा की चैट आई सामने
ABP News Bureau | 07 Jan 2023 02:42 PM (IST)
Shankar Mishra News: अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो के भारत चैप्टर के बर्खास्त उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा ने पिछले साल नवंबर में बिजनेस क्लास न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करके अपने शर्मनाक कृत्य से दुनिया को चौंका दिया है. शंकर मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं और जांच दल उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वह 2021 में अमेरिका के सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंकों और वित्तीय सेवा प्रदाता में से एक वेल्स फार्गो में शामिल हुए थे. अपोलो आईओ पर उपलब्ध उनकी संक्षिप्त प्रोफाइल के अनुसार वह पहले 2016-2021 तक एक अन्य प्रमुख बहुराष्ट्रीय बैंक से जुड़े थे.