Jahangirpuri Files : अंसार को लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के अलग-अलग दावे
ABP News Bureau | 20 Apr 2022 10:25 PM (IST)
आज हम दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा का वो सच आपको दिखाने जा रहे हैं। जो आज तक टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया है। क्योंकि ये सच रिकॉर्ड हुआ है छिपे हुए कैमरे पर...हमने छिपे कैमरे का इस्तेमाल इसलिए किया, ताकि लोग बिना डरे और बिना लाग लपेट के वो सच कहें, जो उन्होंने देखा, जाना और महसूस किया। हमारी कोशिश 16 अप्रैल को हुई हिंसा का पूरा सच चश्मदीदों के नजर से आपके सामने लाने की है।