Muslim Reservation In UP: चुनाव के बीच OBC आरक्षण पर CM Yogi का बड़ा फैसला ! | ABP News | BJP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 May 2024 03:22 PM (IST)
Muslim Reservation In UP: योगी सरकार यूपी में ओबीसी कोटे में मुसलमानों को दिए जा रहे आरक्षण की समीक्षा कर सकती है...दावा है कि यूपी में 24 से ज्यादा मुस्लिम जातियों को ओबीसी कोटे में आरक्षण मिलता है...सूत्रों के मुताबिक सपा सरकार में इसके लिए नियम बनाये गए थे...जिसकी समीक्षा की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार इस कवायद के तहत यह पता किया जाएगा कि मुसलमानों को आखिरकार किस नियम-व्यवस्था के तहत ओबीसी कोटे में आरक्षण दिया जा रहा है. खबर के मुताबिक यूपी में ओबीसी को जो 27 फीसद आरक्षण दिया जाता है उसमें मुस्लिमों की लगभग दो दर्जन जातियों को पिछड़ों के कोटे में रिजर्वेशन दिया जाता था.