Jethalal की Babita Ji को डेट कर रहा Tappu ! | Munmun Dutta & Raj Anadkat Dating News
ABP News Bureau | 10 Sep 2021 02:12 PM (IST)
टीवी का सबसे फेमस शो #TaarakMehtaKaOoltahChashmah से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि 'टप्पू' यानी #RajAnadkat 'बबीता' जी यानी #MunmunDutta को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उनकी ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.. लेकिन शो से जुड़े एक सूत्र ने इस खबर को सच बताया है.