मुनीर को 'दाना', ईरान पर निशाना !
सोते-जागते ट्रंप को अगर किसी बात का सबसे ज्यादा ख्याल है तो वो है ईरान। ईरान और इजरायल की जंग में ट्रंप बार-बार ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने की चेतावनी दे रहे हैं बार-बार ट्रंप बता रहे हैं कि जल्द ही कुछ बड़ा होेने वाला है... वॉर रूम में बैठकर फाइनल प्लान बना रहे हैं तो फिर ऐसा क्या था कि ईरान के खिलाफ छिड़ी सबसे बड़ी लड़ाई के बीच ट्रंप को पाकिस्तान की याद आ गई। पिछले दो दशकों से जो नहीं हुआ था वो हो गया। ट्रंप ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को लंच के लिए व्हाइट हाउस बुलाया था और ये पहली बार था जब पाकिस्तान के आर्मी चीफ को अमेरिका के राष्ट्रपति ने न्योता देकर बुलाया हो। मुनीर भी गदगद हैं... खुशी से फूले नहीं समा रहे। लेकिन जो दिखता है वो पूरा सच नहीं होता और आज भारत की बात में हम ट्रंप और मुनीर की इस मुलाकात के पीछे असली वजह का विश्लेषण करने जा रहे हैं जिसमें सबसे बड़ा स्वार्थ अमेरिका यानि कि ट्रंप का है