Munawwar Rana के बेटे ने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई गोली? BJP ने साधा निशाना
ABP News Bureau | 03 Jul 2021 07:57 AM (IST)
मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर गोली चलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. रायबरेली पुलिस का दावा है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने खुद पर गोली चलवाने की साजिश रची थी. पुलिस ने बताया कि इस साजिश में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की तलाश है.