Mumbai Weather Alert: लोकल सेवा पर असर, AC लोकल में टपका पानी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 09:22 AM (IST)
मुंबई और ठाणे में देर रात से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं. एक AC लोकल में अचानक बारिश का पानी टपकने लगा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आज मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा करने से पहले लोकल ट्रेन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ले लें.