Mumbai की मीठी नदी खतरे के निशान के ऊपर, CST और मानखुर्द के बीच लोकल ठप्प
ABP News Bureau | 16 Jul 2021 10:22 AM (IST)
मुंबई में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है जिसके चलते कई निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. अंधेरी, कुर्ला, हिंदमाता, सायन, और चेंबूर में सड़कों पर पानी भर गया है. पानी की वजह से अंधेरी सबवे और मलाड सबवे को बंद करना पड़ा है. बारिश का लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. हार्बर लाइन पर सीएसटी और मानखुर्द के बीच लोकल सेवा ठप पड़ गई है.