Mumbai Rains: Latur में Cloudburst, Mumbai में Orange Alert, जनजीवन अस्तव्यस्त
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 12:42 PM (IST)
महाराष्ट्र के Latur में बीती रात बादल फटने से हड़कंप मच गया. Deoni तालुका के Golandi गांव में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश से भारी जलभराव हो गया, जिससे 300 से 400 लोग सड़क पर फंसे रहे. कई घरों में भी पानी भर गया और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. वहीं, मायानगरी Mumbai में भी बीती रात से तेज बारिश जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. Bandra में Railway Track पर पानी भर गया है, जबकि Eastern Express Highway पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. Navi Mumbai और Thane में भी जलभराव का संकट है. BMC द्वारा लगाए गए कई पंप भी जलजमाव को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. मौसम विभाग ने Mumbai के लिए Orange Alert जारी किया है.