Mumbai Rain: जलजमाव से Mumbai की Local Train और Monorail ठप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 11:22 AM (IST)
मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश का पानी परेशानी का सबब बन चुका है. शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए मुंबई में बारिश का Red Alert जारी किया है. प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि "अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो आज अपने घर से बाहर ना निकले." दादर, माटुंगा, साइन जैसे निचले इलाकों में जलजमाव देखने को मिल रहा है. सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं, जबकि वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनें 5-10 मिनट की देरी से चल रही हैं. कुर्ला और माटुंगा के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. मुंबई की Monorail सेवा भी तकनीकी दिक्कत के चलते ठप हो गई थी, जिससे 17 यात्रियों को दूसरी Monorail में शिफ्ट किया गया. हाईटाइड के कारण पानी की निकासी में और भी दिक्कत आ रही है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पुणे और रायगढ़ में NDRF की टीमें अलर्ट मोड पर हैं.