Road Accident: Mumbai में रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई Porsche, उड़ गए परखच्चे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 10:50 AM (IST)
मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर तेज़ रफ़्तार के कारण एक Porsche कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य घटना में, नोएडा में एक डिफेंडर कार ने कई गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इटावा में, टमाटर के दाम को लेकर हुए विवाद में कुछ डॉक्टरों ने एक सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी। वहीं, मध्य प्रदेश के दतिया में एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में पानी जैसी सब्जी परोसने का मामला सामने आया है। गुजरात के गांधीनगर में गरबे पर हमला करने वाले दंगाइयों के 186 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। बहुजन समाज पार्टी की उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "जब ये सत्ता से बाहर हो जाते हैं तब इनको हमारे संत, गुरु और महापुरुष याद आते हैं तो ऐसे दोगले लोगों से आप लोगों को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।"