Mumbai: हाथ में तिरंगा लेकर Pathan Wadi में लोगों ने किया CAA का विरोध
ABP News Bureau | 22 Dec 2019 06:57 PM (IST)
CAA को लेकर देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा, लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर CAA के खिलाफ मार्च निकाला. बता दें कि देश भर में CAA-NRC को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं आज पीएम मोदी ने कहा है कि अभी न NRC का नाम है न ही कोई चर्चा फिर भी विरोधी सिर्फ वोट बैंक के लिए भय फैला रहे हैं.