Harayan के Maruti यार्ड में 300 गाड़ियां पानी में डूबीं | मुंबई में Ganesh Visarjan के दौरान हादसा
एबीपी न्यूज़ | 07 Sep 2025 05:22 PM (IST)
मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ साकीनाका के खैरानी रोड पर श्री गजानन मंत्र मंडल की गणपति मूर्ति ले जा रही एक ट्रॉली हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. करंट लगने से इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए, यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में गरीबों के मुफ्त राशन में एक बड़े महाघोटाले का पर्दाफाश हुआ है. खाद्य विभाग की जांच में 6,16,178 फर्जी NFSA कार्ड धारकों का पता चला है, जिनमें कई अयोग्य और संपन्न लोग भी शामिल हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर हुई इस जांच के बाद अब इन लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं.