Mumbai: बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में बन रहे पुल का एक हिस्सा गिरा, 14 लोग जख्मी
ABP News Bureau | 17 Sep 2021 10:51 AM (IST)
मुंबई में आज तड़के बड़ा हादसा टल गया, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में बन रहे पुल का एक हिस्सा गिर गया, राहत की बात ये है कि घटना जिस वक्त हुई वो तड़के साढ़े चार बजे के करीब का वक्त था इसलिए लोगों की भीड़ नहीं थी. इस हादसे में चौदह लोग जख्मी हो गए. हालांकि इलाज के बाद 13 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एक शख्स अब भी अस्पताल में है.