Mukhtar Ansar News: मुख्तार की मौत को लेकर अंसारी परिवार ने किया बड़ा दावा | Breaking | Afzal Ansari
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 Apr 2024 10:46 PM (IST)
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी उसकी कहानी खत्म नहीं हुई है...बल्कि ये शुरू हुई है। ये सुनने में भले फिल्मी डायलॉग की तरह लगे...लेकिन मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी यही बात लगातार दोहरा रहे हैं। अफजाल का दावा है कि मुख्तार के शव को पूरी एहतियात के साथ कब्र में दफ्न किया गया है...और 20 साल बाद भी..अगर एक भी बाल और नाखून सलामत रहा...तो जहर देने की कथित साजिश का खुलासा हो जाएगा.