MP Police Telecom Switch: 80,000 पुलिसकर्मी BSNL छोड़ Airtel से जुड़े, सिंधिया के विभाग पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 01:46 PM (IST)
मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने 80,000 पुलिसकर्मियों के लिए बीएसएनएल की सेवाएं छोड़कर एयरटेल से जुड़ने का निर्णय किया है। पुलिसकर्मियों का दावा है कि बीएसएनएल का नेटवर्क कमजोर है, जिससे उन्हें काम में परेशानी होती है। बताया गया कि बीएसएनएल में 3जी और कुछ हद तक 4जी नेटवर्क ही मिल पाता है, जबकि पुलिस को आधुनिक जरूरतों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता है, खासकर डिजिटल अपराधों से निपटने और नए कानून (बीएनएसएस) के तहत वीडियो संलग्न करने के लिए। इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने एयरटेल को 80,000 5जी कनेक्शन देने का आदेश दिया है। इस मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया है कि यह फैसला निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया जा रहा है और बीजेपी सरकार ने बीएसएनएल को बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने ही राज्य में उनके विभाग की पीएसयू (बीएसएनएल) का साथ छोड़ा जा रहा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सरकार आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण और जनकल्याण में विश्वास रखती है। इस मामले में बीएसएनएल के सीजेएम मिथलेश कुमार ने विभाग का पक्ष रखते हुए कहा कि यह एक सरकारी प्रक्रिया है और नेटवर्क खराब होने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'नेटवर्क खराब होने की कोई बात नहीं है। ये क्यों कही जा रहे है, मुझे भी समझ में नहीं आ रहा है।'