MP Panchayat Chunav: OBC आरक्षण का रास्ता निकालना BJP के बस की बात नहीं- विवेक तन्खा
ABP News Bureau | 22 Dec 2021 01:57 AM (IST)
ध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच एक तरफ जहां मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, वहीं जबलपुर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोपों की बाैछार कर दी. विवेक तन्खा ने कहा कि जिस ओबीसी आरक्षण का ढिंढोरा बीजेपी पीट रही है, उस ओबीसी आरक्षण के लिए 1994 से ही कांग्रेस ने रास्ते खोल रखे हैं. तन्खा ने कहा कि 1994 में कांग्रेस ने ही पंचायतों में ओबीसी को 25 फीसदी आरक्षण दे दिया था. उस दौरान महाधिवक्ता रहते हुए उन्होंने आरक्षण का बचाव किया था.