MP News: CM मोहन यादव हर बार मौन क्यों?
मध्य प्रदेश के रतलाम से जहां के एक स्कूल में हुई घटना से सभी शिक्षकों को सबक सीखने की जरूरत है। निजी स्कूल के एक छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की....मामला रतलाम के बोधी इंटरनेशनल स्कूल का है...बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूल में मोबाइल लेकर आया था....स्कूल प्रशासन का साफ-साफ आदेश था कि बच्चा स्कूल में बच्चे मोबाइल लेकर नहीं आएंगे...बच्चे के पास मोबाइल मिला...तो प्रिसिंपल के सामने उसकी पेशी हुई....जहां प्रिंसिपल के सामने बच्चा गिड़गिड़ाता रहा और कान पकड़कर माफी मांंगता दिखा....लेकिन इसके बाद भी प्रिंसिपल ने उसे माफ नहीं किय़ा...बच्चे के माता-पिता को स्कूल में बुला लिया गया...और इसी तनाव में बच्चे ने स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी...ये खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हुई है...ये खबर और ये तस्वीर...हर माता-पिता को परेशान और सावधान करने वाली है...शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली है...सवाल ये कि बच्चे ने अगर गलती की...और माफी मांग रहा था...तो क्या उसे एक मौका नहीं दिया जाना चाहिए था...क्या इतनी सख्ती बरतना जरूरी था कि एक मासूम अपनी जान देने की कोशिश कर ले...