MP New CM Mohan Yadav: मोदी के मन में मोहन क्या है महाकाल कनेक्शन? | BJP | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Dec 2023 11:56 PM (IST)
मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.