MP Minister Remarks: Why is CM Mohan Yadav silent on Vijay Shah's controversial statement?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 03:22 PM (IST)
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल पूछा जा रहा है कि वे मंत्री विजय शाह को क्यों बचा रहे हैं और उनके आपत्तिजनक बयान पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्री के बयान से सहमत नहीं हैं, तो उन्हें मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री की चुप्पी का मतलब मंत्री के बयान से सहमति है? मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज FIR को भी हाईकोर्ट ने कमजोर बताया है, जिसके बाद यह मामला और गरमा गया है। #vijayshah #mohanyadav #madhyapradesh #controversy #indianarmy #colonelsofiyaqureshi #operationsindoor #politics #bjp #congress #freedomofspeech #hatespeech #ruleoflaw #accountability #resignvijayshah