Mosque on Govt Land: Sambhal मस्जिद हटाने की याचिका खारिज, HC से बड़ा झटका
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 12:46 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के Sambhal में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को हटाने के मामले में Allahabad High Court ने मस्जिद पक्ष को बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने मस्जिद पक्ष की तरफ से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को ट्रायल कोर्ट में अपील दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस फैसले से मस्जिद पक्ष को फिलहाल कोई अंतिम राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने ध्वस्तीकरण पर रोक के लिए याचिका को पहले ट्रायल कोर्ट में अपील करने की बात कही है. इस आदेश के साथ ही हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. आपको बता दें कि छुट्टी के बाद भी हाईकोर्ट में दूसरे दिन एजेंट बेंच बैठी थी और मामले की सुनवाई की गई थी, जिसके बाद यह फैसला आया है. यह मामला Sambhal में तालाब और सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद के ध्वस्तीकरण से जुड़ा है.