सुबह की ताजा खबरें: Cyclone Tauktae से निपटने के लिए NDRF से लेकर सेना तक तैयार
ABP News Bureau | 16 May 2021 07:13 AM (IST)
दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील हो गया है. केरल, गोवा, मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है. यह गुजरात तट और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र की राजधानी में दोपहर से बारिश की उम्मीद है. सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी.