Corona Breaking: Goa में फूटा 'कोरोना बम', एक दिन में बढ़े ढाई गुना केस | Hindi
ABP Live | 04 Jan 2022 08:16 AM (IST)
Goa Corona Breaking: गोवा में फूटा कोरोना बम. गोवा में हर 100 में से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. एक दिन में बढ़ गए ढाई गुना कोरोना के केस. सोमवार को गोवा में 600 से ज्यादा नए केस आए हैं. बता दें कि नए साल के जश्न के दौरान गोवा में कोरोना को लेकर कोई भी सावधानी नहीं बरतती दिखाई दी.